प्रो० रविन्द्र कुमार पाठक ( प्राध्यापक, पाली , मगध विश्वविद्यालय) के मार्गदर्शन में आयोजित
शिविर कार्यक्रम
स्थान :
लाल स्वीट के छत पर, पोस्टल पार्क टेम्पो स्टैंड
(देवी स्थान के निकट)
चिरैयाँटांड़, पटना
तिथि:
10 नवम्बर से 12 नवम्बर 2019
समय:
10 बजे दिन से सायं 5 बजे
सहयोग राशि: ₹ 300/- (तीन सौ रुपये)
योग विद्या भारतीय ज्ञान विज्ञान का सर्वोपम देन है, जिसकी असीमित मानसिक / शारीरिक चिकित्सकीय क्षमता का रहस्य विश्व-विदित है।
योग साधना न केवल साधक का स्वास्थ्य - संरक्षण करता है बल्कि साधकों को कष्ट-मोचन की विलक्षण क्षमता भी प्रदान करता है। आम आदमी के कष्ट-साध्य पीड़ाओं के निवारण में सिद्ध-साधकों के इस क्षमता का अनुप्रयोग अति कल्याणकारी सिद्ध हुआ है। इसी उद्देश्य से योग गुरु प्रो० रविन्द्र कुमार पाठक के मार्गदर्शन में उपरोक्त शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में जोड़ों एवं नाड़ियों की समस्या से ग्रस्त व्यक्ति अपने कष्ट का निवारण दक्ष प्रशिक्षकों के द्वारा करा सकते हैं।
इस आयोजन में प्रतिभागियों की संख्या बहुत सीमित रखी गई है; अतः 'पहले आयें, पहले पायें' के नियम से निबंधन किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति नीचे दिए गए ऑनलाइन फॉर्म को भर कर अपना निबंधन करा सकते हैं।
इस शिविर में मौका न मिलने पर, इस शिविर के बाद भी आप इस योग मंडली के साधकों से अपने कष्ट निवारण सम्बन्धी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
विशेष जानकारी के लिए संपर्क करें:
9939713194 (सत्यजीत कुमार पाठक)
9386993575 (अंजनी शर्मा)
© Foundation for Art, Culture, Ethics & Science (FACES) 2016
